Labels

Iklan

ब्लू कपडे में मोनालिसा ने ढाया कहर, BTS Video में दिखा चुलबुला अंदाज

Peaky Blinder
Tuesday, April 26, 2022
Last Updated 2022-04-26T08:55:40Z
masukkan script iklan disini

ब्लू कपडे में मोनालिसा ने ढाया कहर, BTS Video में दिखा चुलबुला अंदाज
Wikipedia

तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया... ये गाना भोजपुरी धक- धक गर्ल मोनालिसा (Monalisa) पर एकदम सटीक बैठता है। मोनालिसा की खूबसूरती, उनकी अदाएं और चुलबुला अंदाज फैंस को दिल हारने पर मजबूर कर देती है। यूं तो ऐक्ट्रेस की हर फोटो सोशल मीडिया पर कहर बरपाती है, लेकिन इस बार फोटो ही नहीं उनकी BTS वीडियो ने भी कमाल कर दिया। दरअसल, मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत- सा BTS वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऐक्ट्रेस ने अपने आनेवाले बड़े प्रोजेक्ट के शूट की कई सारी वीडियोज और फोटोज को कम्पाइल कर डेमी लोवेटो का गाना 'कूल फॉर समर' सेट किया। शूटिंग सेट पर ऐक्ट्रेस को मस्ती करता देख फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।


वीडियो में क्या है खास?

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर शेयर हुई वीडियो में नीले रंग का खूबसूरत गाउन पहन रखा है। वीडियो में ऐक्ट्रेस कभी मेकअप करती नजर आ रही हैं तो कभी पानी की बोतल के साथ खेलती हुई दिखाई दे रही हैं। मोनालिसा के को- स्टार्स भी बताते हैं कि वो सेट पर एनर्जेटिक मूड में रहती हैं और काफी एंजॉय करती हैं। ऐक्ट्रेस की इन्ही अदाओं पर फैंस दिल हार बैठते हैं। इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा '#Bts Shoots Be Like… और @anilvkumar04 सर आपके साथ काम करने में बहुत मजा आता है…। इस #धप्पा #एन ओरिजिनल #श्रृंखला @hungama_play #comingsoon के लिए धन्यवाद …'

मोनालिसा की 'धप्पा'

बता दें कि मोनालिसा जल्द ही अपना डिजीटल डेब्यू करने वाली हैं। ऐक्ट्रेस हंगामा प्ले की एक नई वेब सीरीज में नजर आनेवाली हैं। इस वेब सीरीज का नाम धप्पा (Dhappa) है, जिसमें मोनालिसा के अलावा जय भानुशाली, स्मृति खन्ना और विशाल सिंह भी अहम किरदार में है। भारत के छोटे शहरों पर बेस्ड धप्पा एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें पांच जोड़ी की पांच अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेगीं।


देखिये पुरी वीडियो 

iklan
Komentar
komentar yang tampil sepenuhnya tanggung jawab komentator seperti yang diatur UU ITE
  • Stars Rally to Beat Predators in Winter Classic at Cotton Bowl